साहेबगंज/श्रीनगर : कड़ी सुरक्षा वाले श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास स्थित बीएसएफ के एक शिविर पर आतंकवादियों ने मंगलवार तड़के आत्मघाती हमला किया. हमले में सुरक्षा बल के एक सहायक उप निरीक्षक बृज किशोर यादव शहीद हो गये और चार अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवान का संबंध झारखंड और बिहार से हैं. जानकारी के अनुसार शहीद झारखंड के साहेबगंज के रहने वाले हैं.शहीद बृज किशोर यादव मूल रूप से बिहार के पीरपेत्ती के कमल चक गांव के रहने वाले हैं जो अपना मकान साहेबगंज में बनाकर अपने परिवार के साथ रहते थे. उनके शहीद होने की खबर परिजनों तक पहुंचते ही वहां का माहौल गमहीन हो गया. आज सुबह बीएसएफ के अधिकारियों ने यह दुखद सूचना शहीद के परिवार को दी. सूचना मिलने के बाद से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.शहीद बृज किशोर यादव अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनको एक बेटा व दो बेटी हैं. शहीद की पुत्री सुषमा ने बताया कि पिछले सात साल से पापा की बारामूला मे पोस्टिंग थी. वो मार्च मे घर आये थे. वे 17 नवंबर को घर आने वाले थे. पुत्री ने बताया कि सोमवार रात दस बजे पापा से अंतिम बार बात हुई थी.
सुरक्षा बलों ने मार गिराये दो आतंकी
मंगलवार हुए इस हमले में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. गोलीबारी के कारण थोड़ी देर के लिए हवाइअड्डे पर विमानों की आवाजाही रोकनी पड़ी और आस-पास स्थित स्कूलों को भी बंद कर दिया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के एक समूह ने कड़ी सुरक्षा वाले श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के द्वार के बाहर स्थित बीएसएफ के शिविर पर मंगलवार सुबह चार बजे हमला किया था. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आतंकवादी कितने थे. अधिकारियों ने बताया कि हमले में अभी तक दो आतंकवादियों को मार गिराया जा चुका है. वहीं बीएसएफ के एक जवान बी के यादव की गोली लगने से जान चली गयी. अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में बीएसएफ के तीन कर्मी घायल हो गये.