झारखंड के लातेहार जिले में सरकारी स्कूल की किताबें बेचने का मामला सामने आया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लगभग 50 बोरे किताब जब्त की हैं.

लातेहार के बालूमाथ पुलिस को सूत्रों के हवाले से सूचना मिली कि बालूमाथ कन्या माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मलीमुद्दीन अंसारी स्कूली की किताबें बेच रहे हैं.

मिली सूचना पर तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस ने जब प्राचार्य के घर में छापा मारा तो बोरे में बंद छठीं और सातवीं क्लास की लगभग 50 बोरे किताबें पिकअप वैन में लोड मिली. पुलिस ने सरकारी किताबें बेची जाने के संदेह में पिकअप में लोड की गई सारी किताबें जब्त कर ली. पुलिस के पूछे गए प्रश्नों का प्राचार्य ने कोई उत्तर नहीं दिया.

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि वह इस मामले में पूरी जांच कर कार्रवाई करेंगे. एसडीपीओ अनुज उराव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमाई करते हुए सरकारी किताबें जब्त कर ली गई हैं.

उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग को इस मामले की सूचना दे दी गई है. शिक्षा विभाग के आवेदन पर ही पुलिस आगे की कर्रवाई करेगी.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version