सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक SBI के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। बैंक ग्राहक जो पहले उसके एसोसिएट बैंकों और भारतीय महिला बैंक से जुड़े थे। SBI में एसोसिएट बैंकों और महिला बैंक का विलय होने के बाद ज्यादातर ग्राहक पुरानी चेकबुक का ही इस्तेमाल कर रहे थे। उनके जो चेक 30 सितंबर के बाद मान्य नहीं रहे थे लेकिन अब SBI के सभी सहायक बैंकों और भारतीय महिला बैंक के पुराने चेक 31 दिसंबर तक बिना रोक-टोक के सामान्य चेक की तरह ही चलेंगे।
SBI ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से बुधवार को ये जानकारी दी। बैंक के घोषणा के मुताबिक एसबीआई के सभी सहायक बैंकों और भारतीय महिला बैंक के पुराने चेक 31 दिसंबर तक तरह चलेंगे।
दरअसल पहली अप्रैल 2017 से SBI में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ), स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (SBH), स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (SBM), स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (SBP), स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (SBT) और भारतीय महिला बैंक का विलय हो चुका है।