बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराओं में शुमार अभिनेत्री श्रध्दा कपूर की पांचो ही उँगलियाँ आजकल देसी घी में डूबी नजर आ रही है. हम बात कर रहे है श्रद्धा कपूर की फिल्मो के बारे में. एक जहां वह बाहुबली फेम प्रभास संग ‘साहो’ में नजर आने वाली है तो वही दूसरी वह भारत के मोस्ट कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के रूप में भी हमे नजर आ चुकी है. इसके साथ ही श्रद्धा कपूर बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की बायोपिक पर भी बनने वाली फिल्म में हमे नजर आने वाली है. अभी हाल ही में अपनी एक खास बातचीत में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपने किरदार के बारे में बताती हैं कि, फिल्म हसीना पारकर में हसीना पारकर का किरदार निभाना मेरे लिए काफी मुश्किल चुनौती से भरा रहा था, श्रद्धा ने आगे कहा कि चूंकि पहली बार बायोपिक का हिस्सा बनी हूं.
यह किरदार एेसा है जिसमें कैरेक्टर पर कहानी गढ़ी गई है. अभी तक जितने भी किरदार फिल्मों में निभाए हैं उनसे यह किरदार बिल्कुल अलग है. इसलिए इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट भी ज्यादा रहा है. कम उम्र में एेसे मौके मिलना बड़ी बात है जो बहुत कम मिलते हैं.
बाहुबली स्टार प्रभास अभिनीत फिल्म ‘साहो’ से तेलुगू सिनेमा में अगाज करने की तैयारी कर रही अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का कहना है कि वह अपने सह-कलाकार नील नितिन मुकेश से बेहद प्रभावित हैं.
नील ने ट्वीट किया था, ”प्रभास वास्तव में प्यारे हैं श्रद्धा कपूर आप अद्भुत हैं. सेट पर जल्द ही आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं. ईश्वर आप पर कृपा करें.” श्रद्धा ने जवाब देते हुए लिखा, ”देखो कौन बात कर रहा है…हर कोई (मेरे सहित) सेट पर आपसे प्रभावित है. लंदन में आपका समय शानदार ढंग से बीते.’