मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगवार को सिमडेगा में दिवंगत भाजपा नेता मनोज नगेशिया के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट की. मुख्यमंत्री ने बूढ़ापहाड गांव के विकास के लिए तीन साल का एक्शन प्लान बनाने का निर्देश सिमडेगा के डीसी को दिया.
मुख्यमंत्री ने दिवंगत भाजपा नेता की पत्नी गीता देवी के तुरंत सेविका के पद में बहाल करने की बात भी कही. इसके साथ ही उनके बच्चों का एडमिशन कस्तूरबा आवासीय स्कूल में कराने का आदेश भी दिया. इस दौरान भाजपा नेता की पत्नी ने मुख्यमंत्री से कहा कि उनके पति ने गांव के विकास का जो सपना देखा था उसे जरूर पूरा कीजिएगा.
मुख्यमंत्री ने जिले के सभी गांव और पंचायत जो विकास की दृष्टि से काफी पीछे हैं, उनके विकास के लिए भी तीन साल का एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश डीसी को दिया. मुख्यमंत्री ने मुख्य पथ से लेकर बूढापहाड़ गांव तक लगभग 8 किलोमीटर रोड का निर्माण कराने का निर्देश भी डीसी को दिया.
मुख्यमंत्री ने परिजनों से कहा कि इस कांड के मुख्य गिरोह और साजिशकर्ता को जल्द से जल्द पकड़ते हुए सभी को जेल भेजा जाएगा. हत्या में शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा. आपको बता दें कि सिमडेगा के भाजपा नेता मनोज नगेशिया कुछ दिन पहले आपराधिक घटना में मारे गए थे. मुख्यमंत्री को जिला पुलिस ने बताया कि हत्यारों और हत्याकाण्ड में शामिल सभी बदमाशों को पुलिस जल्द ही पकड़ लेगी.