बच्चियों को ट्रेन से फेंके जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। सीतापुर जिला अस्पताल में घायल अल्बतुन ने अपना बयान बदल दिया है। मालूम हो कि अमृतसर से सहरसा जा रही ट्रेन से कथित तौर पर एक बेरहम पिता ने चलती ट्रेन से अपनी तीन बेटियों को फेंक दिया था।
सीतापुर में पिता ने तीन मासूम बेटियों को चलती ट्रेन से फेंका,एक की मौत
हालांकि बुधवार को एक ओर बच्ची मिली है। इस तरह अब तक चार बच्चियां मिली हैं, जिसमें एक की मौत हो गई है। इनमें से घायल राबिया खातून का लखनऊ ट्रामा सेन्टर में इलाज चल रहा है।
सीतापुर जिला अस्पताल में भर्ती अल्बतुन ने अपना बयान फिर बदल दिया है। उसका कहना है कि उसके मामा और मामा के दोस्त ने उसे ट्रेन से फेंका था। मालूम हो कि मंगलवार को अल्बतुन ने कहा था कि उसके पापा ने उसे ट्रेन से फेंका है। जीआरपी के एसओ वीके मौर्या ने अल्बतुन के बयान के आधार पर मामा इकबाल और उसके दोस्त इजहार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है।