नई दिल्लीः शेयर बाजार का नए उच्चतम स्तरों का रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला आज भी जारी रहा थी। सैंसेक्स और निफ्टी ने नए उच्चतम स्तरों को छुआ था। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 81 अंक चढ़कर 33,228 पर और निफ्टी 18 अंक यानि 0.11 फीसदी चढ़कर 10,362 पर खुला था। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 0.03 अंक यानि 10.09 फीसदी बढ़कर 33,157.22 पर और निफ्टी 23.50 अंक यानि 0.23 फीसदी घटकर 10,320.30 पर बंद हुआ।
मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़कर हुआ है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स सपाट होकर बंद हुआ है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंकिंग, रियल्टी, आईटी, मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना। बैंक निफ्टी 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 24,839.5 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 4.2 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.2 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.2 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 0.5 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
हालांकि ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया और फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आई है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में करीब 1 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.7 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में 1.5 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 2.4 फीसदी की मजबूती आई है।