तुझे देखा तो ये जाना सनम और तेरी उम्मीद तेरा इंतजार करते हैं… जैसे गीतों से इस बार सोनपुर मेले की पहली शाम गुलजार होगी। पार्श्व गायक कुमार सानू का कार्यक्रम मिल चुका है। पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार की शाम यह जानकारी दी। प्रशासन की ओर से आमंत्रण पत्र भी वितरित किया जा रहा है।

मालूम हो कि 2 नवंबर की शाम पर्यटन विभाग के मुख्य पंडाल में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी मेले का विधिवत उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होगा जिसमें कुमार सानू अपने गीतों का जादू बिखेरेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार 3 नवंबर को मुबई की पार्श्व गायिका वैशाली महाडे और लोक गायिका डा. नीतू नवगीत कार्यक्रम पेश करेंगी। 16, 17 और 18 नवंबर को हरिहरक्षेत्र महोत्सव मनाया जाएगा। 03 दिसंबर को मेले का समापन होगा और उस दिन मुबई की पार्श्व गायिका साधना सरगम के गीतों से मेला गूंजेगा।

उद्घाटन की तिथि से समापन तक हर रोज शाम में मंच पर लोक गीत-संगीत के साथ प्रदेश व देश के नामचीन कलाकारों के कार्यक्रम होंगे।

कला, संस्कृति व युवा विभाग तथा सूचना एवं जनसंपर्क के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लोक गायकों को भी भरपूर मौका दिया जाएगा। शास्त्रीय संगीत की प्रस्त़ुति भी होगी। सभी कार्यक्रम तय किए जा चुके हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version