रांची (झारखंड)। यहां के इटकी में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। एक ट्रक की चपेट में आ जाने से यह हादसा हुआ। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले लिया और गाड़ियों को जब्त कर लिया। मृतकों में एक मांडर और दो गुमला के भरनो और घाघरा के रहने वाले हैं।
– इनकी पहचान शिवराम तिर्की, पिता बादशाह तिर्की, विपुल उरांव पिता सोमा उरांव और सिकंदर उरांव पिता सानिया उरांव के रूप में हुई है।
– पुलिस ने बताया कि इटकी थाना क्षेत्र के पलमा गांव के निकट ब्रेक डाउन होने के कारण ट्रक सड़क पर खड़ा था तभी हाई स्पीड बाइक ने ट्रक को टक्कर मार दी। बाइक सवार तीनों युवकों की मौत मौके पर ही हो गई।
– पुलिस ने बताया कि ये तीनों रांची के मांडर में लगे मुड़मा मेला देखने आए थे। मेला देखकर तीनों युवक घर लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version