गुमला पुलिस ने डकैती करने वाले गिरोह के सात लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार डकैतों के पास से दो हथियार, डकैती की राशि के साथ जेवरात और लूट के मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. पकड़े गए डकैत पिछले चार महीना से पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे.
पुलिस ने इन डकैतों की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की. इन डकैतों की गिरफ्तारी सदर थाना प्रभारी के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने किया. हथियारों के अलावा पुलिस ने इनके पास से 30 हजार रूपए और 6 मोबाइल फोन भी बरामद किए. एसपी चंदन झा के अनुसार नक्सलियों के सफाया के साथ ही अपराधियों के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है. एसपी की मानें तो उनका प्रयास है की 2017 तक चिह्नित सभी आपराधिक गिरोहों को पूरी तरह साफ कर दिया जाए.
बता दें कि नक्सलियों के सक्रिय रहने के दौरान अपराधियों की सक्रियता नहीं के बराबर होती थी. लेकिन नक्सलियों की गतिविधियों में कमी आने से अपराधी पांव पसारने लगे हैं. ऐसे में सात डकैतों की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी सफलता कही जाएगी.
एसपी चंदन झा ने कहा कि पिछले चार माह में गुमला में तीन लूट और एक डकैती की घटना घटी जिसका पता लगाने के लिए गुमला पुलिस उसी समय से काम कर रही थी. उन्होंने कहा कि उन्हें गिरफ्तार किए गए डकैतों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. उसी सूचना पर टीम बनाकर मध्य रात्रि सात डकैतों को गिरफ्तार कर लिया गया. जून, सितम्बर और अक्टूबर में हुई लूट की घटनाओं में इन अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार 7 में से एक अपराधी का नाम 2014 के पुलिस रिकॉर्ड में भी दर्ज है.