नई दिल्ली। दिल्ली के सत्ता में पेठ जमा चुकी आम आदमी पार्टी में एक बार फिर अंदरूनी कलह खुलकर सामने आने लगी है। बताया जा रहा है कि कुमार विश्वास से तनातनी के बाद जिस ओखला विधायक अमानतुल्लाह को निलंबित कर दिया गया था उनको अब फिर से पार्टी में बहाल करने की अटकलें लगाई जा रही है।
वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने तो अमानतुल्लाह की बहाली का दावा तक कर दिया था। ऐसे में राजनीति के जानकारों का मानना है कि आम आदमी पार्टी हाईकमान यदि ऐसा निर्णय लेती है तो यह कुमार विश्वास के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा।
गौरतलब है कि कुमार विश्वास से मनमुटाव के बाद कुछ महीनों पहले अमानतुल्लाह खान को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। वहीं अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई थी जो मामले की जांच कर रही थी।
वहीं अमानतुल्ला की बहाली पर कुमार विश्वास अब बगावती लय में नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि अमानतुल्ला तो सिर्फ एक मुखौटा है, बाकि सच तो यह है कि हमारी पार्टी अब भाजपा और कांग्रेस जैसी हो गई है। उन्होने खुद को नीम की भांति कड़वा बताते हुए कहा कि मैं कई लोगों को पसंद नहीं हूं वहीं दो नवंबर को होने वाली बैठक के लिए जो वक्ता चुने गए हैं उसमें भी मेरा नाम नहीं है। उन्होने कहा कि मेरे लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है जिसको लेकर मैं कई बार पार्टी में अकेला पड़ चुका हूं।
उन्होंने कहा कि मेरे दरवाजे से राज्यसभा की कई सीटें वापस गई हैं, दूसरी पार्टी से आए लोगों की वजह से हम भी बीजेपी और कांग्रेस की तरह बन रहे हैं. हमें पीछे लौटकर देखना होगा, मेरे ऊपर निजी हमलों से कुछ नहीं होगा.