नई दिल्ली: गुजरात चुनाव की तारीख का अभी एेलान नहीं हुआ है, लेकिन उससे पहले ही राज्य सियासी रंग में रंग चुका है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए जीएसटी पर विरोध जताया और कहा कि देश में जीएसटी की वजह से बेरोजगारी बढ़ी है।

केंद्र ने बिना किसी से सलाह लिए जीएसटी को लागू कर दिया गया। राहुल ने कहा कि ये देश सिर्फ पैसों वालों का हो गया है। अगर पैसा है तो शिक्षा, स्वास्थ्य और हक सब मिलेगा और अगर नहीं है तो सिर्फ लाचारी हाथ लगती है। उन्होंने कहा कि जीएसटी ने छोटे कारोबारियों को खत्म किया

एक महीने में उनका गुजरात में ये दूसरा दौरा है। राहुल गांधी 9 से 11 अक्टूबर तक गुजरात में रहेंगे। इस दौरान वो मध्य गुजरात के 7 जिलों की 35 से ज्यादा विधानसभा सीटों से होकर गुजरेंगे।

हाल ही में राहुल चार दिनों के दौरे पर गुजरात आए थे। इस दौरान उन्होंने कई जनसभाएं की थीं, किसानों से मिले थे और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। कांग्रेस की खोई राजनीतिक जमीन तलाशने में जुटे राहुल ने पिछली बार चार दिनों के दौरे में कई मंदिरों के दर्शन किए थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version