नई दिल्ली खोज एवं उत्पादन क्षेत्र के नियामक DGH ने ONGC द्वारा देश के सबसे गहरे क्षेत्र में खोजी गई गैस के वाणिज्यिक रूप से व्यवहारिक होने की समीक्षा से इनकार किया है। उसने प्रौद्योगिकी चुनौतियों का हवाला देते हुए ONGC की इस खोज के वाणिज्यिक रूप से व्यवहारिक होने को लेकर समीक्षा से इनकार किया है। तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) की बंगाल की खाड़ी स्थित गहरे समुद्री क्षेत्र स्थित KG-DWN-98:2 KG-D5 में UD-1 के विकास में 2022-23 तक 21,528.10 करोड़ रुपए के निवेश की योजना है। इस खोज से KG ब्लॉक से उत्पादन दोगुना करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें : IPO की सफलता से उत्‍साहित कोचीन शिपयार्ड की अंतरदेशीय जलमार्ग में कदम रखने पर नजर, तय की निवेश राशि

मामले से जुड़े सूत्रों के अनुसार कंपनी ने इस साल की शुरूआत में मंजूरी के लिये हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय (DGH) को UD-1 को वाणिज्यिक रूप से व्यवहारिक होने की घोषणा को मंजूरी को लेकर प्रस्ताव दिया था। हालांकि, DGH ने इसकी समीक्षा इस आधार पर करने से इनकार कर दिया कि पानी के अंदर इतनी गहराई से गैस उत्पादन को लेकर प्रौद्योगिकी उपलब्ध नहीं है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version