नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय सेना ने पीओके में घुसकर में लीपा घाटी में पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके पोस्ट को तबाह कर दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें पोस्ट को जलते देखा जा सकता है।
गौरतलब है कि आए दिन पाकिस्तानी आतंकियों ओर से गोलाबारी की जाती है जिसकी जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना की तरफ से भी करारा जवाब दियाता जाता है।
बता दें कि सर्जिकल स्ट्राइक के एक साल पूरा होने पर आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तानी आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरहद के उस पार जो आतंकवादी हैं वो तैयार बैठे हैं, हम भी उनके लिए इस तरफ तैयार बैठे हैं।