आरबीआई की छह सदस्यीय मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी ने रेपो रेट में कोई बदलाव न करते हुए उसे 6 फीसदी पर रखने का ही फैसला किया है।
आरबीआई ने बुधवार को ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव न करने का फैसला किया है। रेपो रेट वह दर है जिस पर केंद्रीय बैंक बाकी बैंकों में तरलता लाने के लिए पैसा मुहैया कराता है।इससे पहले मिंट अखबार के सर्वे में 15 अर्थशास्त्रियों ने उम्मीद जताई थी कि रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी रेपो रेट में यथास्थिति बनाए रखेगी।