नई दिल्ली: किसान क्रांति पदयात्रा के तहत हो रहा किसान आंदोलन अब उग्र रुप लेता दिखाई दे रहा है। भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में हरिद्वार से राष्ट्रीय राजधानी के लिए मार्च कर लाखों किसानों ने दिल्ली बॉर्डर पर गाजियाबाद में डेरा डाल दिया। इस आंदोलन को लेकर अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान आया है। उन्होंने कहा कि किसान रैली को दिल्ली आने से रोकना गलत है। केजरीवाल ने कहा कि हम किसानों के साथ है।
गौरतलब है कि अपनी मांगों को लेकर हरिद्वार से दिल्ली के लिए रवाना हुए किसानों का आंदोलन मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर राष्ट्रीय राजधानी की सीमा में दाखिल होने वाला था, लेकिन इसे यूपी-दिल्ली सीमा पर ही रोक दिया। इससे किसानों में भारी रोष पनप गया। आक्रोशित किसान प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित व भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने यहां आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछार की।