नई दिल्ली: पाकिस्तान ने छोटा शकील के गुर्गे और कुख्यात गैंगस्टर मुदस्सर हुसैन सैयद उर्फ मुन्ना जिंगाड़ा (50) की कस्टडी के लिए थाइलैंड की एक अदालत में अपील की है। पाकिस्तान का दावा है कि यह पाकिस्तानी नागरिक है। यही अदालत पहले भारत के पक्ष में अपना फैसला सुना चुकी है और गैंगस्टर को भारत को प्रत्यर्पित करने का आदेश दे चुकी है।
घटना के बाद जिंगाड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया था। उसे 10 साल की सजा सुनाई गई थी। 2012 में सजा पूरी करने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच उसकी नागरिकता को लेकर जंग जारी है। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की ताजा अपील से यह लड़ाई और लंबी खिंच सकती है।
फर्जी कागजों के सहारे जीतना चाहता है पाकिस्तान
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हमारी जानकारी में आया है कि पाकिस्तान झूठे और फर्जी कागजातों के सहारे जिगाड़ा पर अपना ठोक रहा है, वही हमने कोर्ट के सानने उसके बिचपन की तस्वीरें और डीएनए रिपोर्ट जैसे पुख्ता सबूत रखे हैं जिससे अदालत संतुष्ट दिखी और भारत के हक में फैसला सुनाया।’