रामगढ़। भाजपा ओबीसी मोर्चा सोशल मीडिया सेल के झारखंड प्रदेश संयोजक सह रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन ब्लॉक स्थित कार्यालय में रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के प्रधान कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम के तहत पंजाब के अमृतसर में रावण दहन के दौरान रेल हादसे में मौत के शिकार हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए मौन रख कर मृतको को श्रद्धान्जलि अर्पित की गयी। मौके पर धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि इस घटना से देश मर्माहत है। इस घटना की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। इस मौके पर लक्की सिंह राजपूत, मनीष मिश्रा, विकास नायक, अमित गुप्ता, रवि कुमार, दीपक ठाकुर, सुमित सिंह,नवीन श्रीवास्तव, आनंद कुमार,जय करन महतो, संदीप राम, सिकंदर सोनी आदि उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version