नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) धोखाधड़ी कांड में आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की। ईडी ने नीरव मोदी और उसके परिवार की भारत एवं चार अन्य देशों में 637 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है। जब्त की गई संपत्ति में प्रॉपर्टीज और बैंक अकाउंट्स शामिल हैं। PMLA के तहत ईडी ने न्यूयॉर्क में नीरव की 216 करोड़ रुपए मूल्य की 2 अचल संपत्ति जब्त की है। ऐसे बहुत ही कम मामले हैं, जिनमें भारतीय एजेंसियों ने किसी आपराधिक जांच के सिलसिले में विदेश में किसी आरोपी की संपत्तियां जब्त की हैं। वहीं, इस मामले में ईडी ने कहा कि इन संपत्तियों को धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत जारी पांच विभिन्न आदेशों के तहत जब्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि नीरव मोदी और उसका चाचा मेहुल चोकसी पीएमबी घोटाला मामले में मुख्य आरोपी हैं। फिलहाल, नीरव और चोकसी दोनों ही देश से फरार हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version