मुंबई: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ तीसरा हफ्ता खत्म होने वाला है। वहीं अब शो में धीरे- धीरे सब कंटेस्टेंट के असली चेहरे सामने आ रहे हैं। कल बिग बाॅस में सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट श्रीसंत फिर भड़कते नजर आए। बात जब कालकोठरी की सजा के लिए किसी का नाम देने की आई तो घर के भीतर मौजूद सदस्यों की वोटिंग के आधार पर श्रीसंत को भी बिग बॉस ने जेल की सजा सुनाई।
श्रीसंत के लिए यह पहली बार था कि वह कालकोठरी में पहुंचे थे। उन्होंने कालकोठरी के बाहर मौजूद सदस्यों से बहस के दौरान अपना माइक निकाल कर फेंक दिया और फिर खुद को वॉशरूम में बंद कर लिया।
काल कौठरी की सजा के लिए करणवीर बोहरा, नेहा पेंडसे और पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत को चुना गया। इन कंटेस्टेंट्स को एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट भी किया गया।
इससे पहले भी कई बार अपने आप को सजा का पात्र मान चुके श्रीसंत ने इस बार भी खुद को ही नॉमिनेट किया जिसकी शो में बिग बॉस ने तारीफ भी की। श्रीसंत के अलावा करणवीर बोहरा और नेहा पेंडसे ने भी खुद को नॉमिनेट किया। वहीं बिग बाॅस ने अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के लिए एक रोमांटिक डेट का इंतजाम किया। जहां दोनों ने खूबसूरत पल बिताए।