रांची। किशोरगंज स्थित प्रगति प्रतीक क्लब का पूजा पंडाल बुधवार की सुबह जलकर राख हो गया। सुबह अचानक पंडाल में आग की लपटें उठने लगी। जब तक लोग कुछ समझ पाते तबतक पूजा पंडाल जलने लगा। लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तबतक पंडाल का काफी हिस्सा जल चुका था। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इसी पूजा पंडाल में शनिवार देर रात लगभग दो बजे आग लग गई थी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका था। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने 23 घंटे के श्रमदान के बाद पंडाल को दोबारा बनाया था।
पंडाल जलने से क्षेत्र के लोगों में निराशा
मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। हालांकि पंडाल का अधिकतर हिस्सा जलकर राख हो चुका है। इससे पूरे क्षेत्र के लोगों में निराशा है। मौके पर पहुंची पुलिस और बिजली विभाग की टीम आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
पिछले साल भी हुआ था रातू रोड में ऐसा हादसा
शनिवार को आग की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने श्रमदान कर 23 घंटे में पंडाल को दोबारा बनाया था। पहले भी पूजा पंडालों में आग लगने की घटना घट चुकी है। पिछले साल रातू रोड स्थित आरआर स्पाेर्टिंग क्लब के पूजा पंडाल में आग लगी थी, लेकिन कारीगरों ने दिनरात काम कर उसे वास्तविक रूप दिया था।