रामगढ़। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रामगढ़ जिला को राज्य का ऐसा पहला जिला घोषित किया, जिसके सभी 305 गांवों में बिजली उपलब्ध हो गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली के बिना विकास अधूरा है। पूर्व में बिजली की आधारभूत संरचना एवं बिजली संचरण लाइन पर ध्यान नहीं दिया गया, जिसके कारण पूरे राज्य में बिजली की आंख  मिचौली हो रही है। राज्य में कुल 118 ग्रिड सब स्टेशन की जरूरत के विरुद्ध मात्र 38 ग्रिड सब स्टेशन हंै। इनके कारण संचरण की खामियां मौजूद हैं। अभी 80 ग्रिड स्टेशन का काम तेजी से चल रहा है, जिसकी हर माह मॉनिटरिंग की जा रही है। 12 ग्रिड करीब-करीब बन कर तैयार हैं। एक साल के अंदर राज्य के  हर घर में चौबीस घंटे क्वालिटी पावर उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। पूरे राज्य में ट्रांसमिशन लाइनों को दुरूस्त किया जा रहा है। दिसंबर 2018 तक राज्य के हर घर में बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराये जाने के लक्ष्य के प्रति सरकार गंभीरता से काम कर रही है। उक्त बातें मुख्यमंत्री ने रामगढ़ जिला को विधिवत शत-प्रतिशत विद्युतीकृत करने की घोषणा करते हुए कहीं।

2022 तक नया झारखंड बनाना है : मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य विकास की ओर अग्रसर है। वर्ष 2022 तक नया झारखंड बनाना हम सबों का लक्ष्य होना चाहिए। विकास के रास्ते पर किसी तरह की बाधा बर्दाश्त नहीं की जायेगी। राज्य की जनता तीव्र विकास चाहती है। प्रत्येक सेक्टर में विकास का रोड मैप राज्य सरकार ने तैयार कर लिया है। विकास के सभी कार्य समय सीमा के अंतर्गत हों, यह राज्य सरकार ने तय किया है। जन कल्याणकारी योजनाओं के सफल संचालन में जनता की भागीदारी महत्वपूर्ण होगी। कहा कि आजादी के 67 साल बाद भी झारखंड के मात्र 38 लाख घरों में ही बिजली पहुंच पायी थी। वर्ष 2014 तक 30 लाख घरों में बिजली पहुंचाना बाकी रह गया था। सरकार ने पिछले साढेÞ तीन वर्ष में 23 लाख परिवारों तक बिजली पहुंचाने का काम किया है। राज्य में 245  सुदूरवर्ती एवं पहाड़ी गांव ऐसे हैं, जहां ट्रांसमिशन लाइन ले जाने में  कठिनाई  है, वहां सोलर ग्रिड के माध्यम से घरों में बिजली का कनेक्शन दिया जा रहा है। बिरहोर, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, शोषित समाज के सभी वर्गों के  परिवारों तक बिना कोई भेदभाव के बिजली उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य है। कहा कि जिला की खनिज संपदा से मिलनेवाली रॉयल्टी की 30 प्रतिशत राशि को घर-घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में खर्च किया जा रहा है।

चितरपुर-पतरातू ग्रिड  सब स्टेशन का उद्घाटन  : मुख्यमंत्री ने चितरपुर और पतरातू के ग्रिड सब  स्टेशन का उद्घाटन किया।  साथ-साथ 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन एवं 132 डबल सर्किट संचरण लाइन की आधारशिला रखी। इसके अतिरिक्त जिला खनिज निधि से जलापूर्ति  के लिए 26 करोड़ की लागत से बननेवाली नौ योजनाओं का शिलान्यास किया। रामगढ़ जिले के सभी 6 प्रखंडों में 27 करोड़ की लागत से निर्मित 351 सौर ऊर्जा पर आधारित जलापूर्ति योजनाओं का उद्घाटन भी संपन्न हुआ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version