रांची। आरोग्य भारती द्वारा रांची प्रेस क्लब में आयोजित संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया। साथ ही औषधीय पौधों से संबंधित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं स्मारिका का भी विमोचन किया। संगोष्ठी का विषय था-स्वास्थ्य और संस्कृति के वाहक औषधीय पौधे। सीएम रघुवर दास ने कहा कि औषधीय पौधों को लेकर आयोजित इस संगोष्ठी में उभरे विचार को सरकार अक्षरस: पालन करेगी।
कहा कि राज्य में जड़ी-बूटियां हैं। जड़ी-बूटियों की डिमांड विदेशों में ज्यादा बढ़ी है और पतंजलि जैसी संस्था इसमें काम कर रही है। कहा कि मेडिकल प्लांट बोर्ड को क्रियाशील बनाया जायेगा। इस दिशा में राज्य सरकार ने कुछ काम किया है। हमारे देश और राज्य में अस्पताल और डॉक्टर की कमी है। आज हमें घरेलू उपचार को अपनाने की जरूरत है। आयुर्वेदिक दवा सरल और सुगम है। सीएम ने कहा कि गोड्डा होम्योपैथी कॉलेज का नया भवन बनकर तैयार है। जल्द ही इस कॉलेज का शुभारंभ होगा। चाईबासा में आयुर्वेदिक कॉलेज का निर्माण कार्य प्रगति पर है। गिरिडीह में यूनानी कॉलेज का भवन तैयार है। इसका संचालन पीपीपी मोड पर किये जाने की योजना है। 50 बेड के आयुष अस्पताल के लिए इटकी में पांच एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है। साथ ही भारत सरकार को इसके लिए प्रस्ताव भी भेजा गया है।