नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपित को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके स्वस्थ एवं लंबे जीवन की कामना की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके कोविंद को शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। कोविंद के अलग-अलग विषयों पर ज्ञान और दृष्टिकोण से देश बहुत लाभान्वित हुआ है। उनका समाज के हर वर्ग के साथ बेहतरीन तालमेल और जुड़ाव है। मोदी के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी कोविंद को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। 1 अक्तूबर, 1945 को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के एक छोटे से गांव परौंख में जन्मे रामनाथ कोविंद देश के 4वें राष्ट्रपति हैं। उन्होंने 25 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी।
73 के हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, PM ने दी बधाई
Previous Articleपत्नी समेत राजघाट पहुंचे उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति, महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
Next Article मिशन 2019: गांधी जयंती पर CWC की बैठक