बोकारो। बोकारो जिले के धनतरी गांव में इन दिनों अजीब किस्म का डर ग्रामीणों में समाया हुआ है। पिछले एक महीने में इस गांव के दो लोगों की मौत सांप काटने से हो गयी। गांव में यह चर्चा फैली हुई है कि यहां आॅस्ट्रेलियाई सांप पहुंच गये हैं, जो बेहद विषैले हैं। इनका काटा हुआ पानी भी नहीं मांगता और कुछ ही क्षणों में उसकी मौत हो जाती है।

ग्रामीणों का कहना है कि भारत में पाया जानेवाला कोई भी सांप इतना अधिक जहरीला नहीं होता कि उससे  काटे हुए व्यक्ति की तत्काल मौत हो जाये। लेकिन जिन दो लोगों की मौत हुई है, उनका इलाज करने का भी समय नहीं मिला। इस आॅस्ट्रेलियाई सांपों से भयाक्रांत ग्रामीण अंधेरा होते ही अपने घरों में बंद हो जा रहे हैं। वे रात के समय घर से बाहर निकलने से भी कतराते हैं।  ग्रामीणों के अनुसार, गांव के पास बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन है। यहां बोकारो इस्पात संयंत्र के लिए आॅस्ट्रेलिया से कोयला आता है। गांव से सटे इलाके में यह कोयला उतारा जाता है।

ग्रामीण कहते हैं कि ये जहरीले सांप इसी कोयले के साथ आये हैं।  हाल के दिनों में गांव में अकसर ये सांप दिखाई देते हैं। ग्रामीण बताते हैं कि सांप बिना छेड़े हुए हमला नहीं करता है, लेकिन छेड़ने पर बेहद आक्रामक हो जाता है। यह छेड़नेवाले को खदेड़ कर काटता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस आपदा से छुटकारा दिलाने की गुहार लगायी है। डॉक्टरों के अनुसार, सांप के जहर की तीव्रता का तब तक पता नहीं चल सकता है, जब तक कि इसका जहर एकत्र नहीं किया जाये। अब तक किसी ग्रामीण ने सांप को जिंदा नहीं पकड़ा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version