रांची। एसडीओ गरिमा सिंह, सिटी एसपी अमन कुमार सहित कई डीएसपी सोमवार को अहले सुबह ही बिरसा मुंडा कारागार में छापेमारी करने पहुंच गये। सुबह करीब 4 बजे से बिरसा मुंडा जेल में छापेमारी की गयी। छापेमारी की सूचना के बाद जेल में तैनात पुलिसकर्मियों और कैदियों में हड़कंप मच गया।
राज्य भर के कारागार में चली छापेमारी
अधिकारियों की टीम जेल के प्रत्येक वार्ड की सघन तलाशी ली। रांची के अलावा धनबाद, जमशेदपुर, जामताड़ा सहित अन्य जिला में स्थित कारागार में छापेमारी चली। गृह विभाग के निर्देश पर एक साथ सभी जिलों में छापेमारी शुरू की गई थी।