रांची। आयुष्मान गोल्डेन कार्ड के मरीजों को रिम्स के पेइंग वार्ड में अब लालू की तरह सुविधा मिलेगी। बताया जा रहा है कि गोल्डेन कार्ड धारक को अब किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। दरअसल, आयुष्मान भारत योजना के तहत बेड नहीं मिलनेवाले मरीजों को अब बेड मिलेगी। वहीं रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने कहा कि गोल्डेन कार्ड धारक मरीजों को बेड नहीं उपलब्ध होने की परिस्थिति में रिम्स प्रबंधन ने यह फैसला लिया है कि आयुष्मान भारत के तहत जो भी मरीज आयेंगे और उन्हें किसी कारणवश बेड नहीं मिलता है, तो ऐसी परिस्थिति में उन्हें पेइंग वार्ड में बेड मुहैया कराया जायेगा।

वहीं, इस मामले  में दूर-दराज से आनेवाले मरीजों के परिजनों का कहना है कि यह सरकार की एक अच्छी पहल है। इस पहल से गरीब जनता को काफी फायदा मिलेगा। साथ ही परिजनों का कहना है कि यहां आने पर पहले पेइंग वार्ड में रोजाना एक हजार देने पड़ते थे, लेकिन अब ऐसे में गोल्डेन कार्ड होने पर हम लोगों को कोई भी पैसा नहीं लगेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version