नोएडा : ऑनलाइन पेमेंट वॉलिट कंपनी पेटीएम के कुछ कर्मचारियों ने ही कंपनी के फाउंडर, CEO विजय शेखर शर्मा के कंप्यूटर का डेटा चुरा लिया। डेटा लीक न करने की एवज में 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। मामला पुलिस तक पहुंचा तो CEO की सेक्रटरी समेत 3 लोग गिरफ्तार कर लिए गए। बताया गया कि शेखर की सेक्रटरी सोनिया धवन ने ही डेटा चुराकर कोलकाता भेजा, जहां से पैसों की मांग शुरू हुई।

सोनिया धवन 10 सालों तक कंपनी के साथ जुड़ी हुई हैं। कंपनी के इन खास कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण डेटा चुराने के बाद कोलकाता के रोहित को सारी जानकारियां दे दीं। बाद में रोहित ने ही विजय शेखर को फोन कर ये डेटा लीक न करने के एवज में 10 करोड़ रुपये मांगे। पैसों को एक बैंक खाते में ट्रांसफर करने के लिए रोहित ने विजय को बैंक अकाउंट नंबर और आईएफसी कोड भी बताया।

डेटा के बदले पैसे की मांग करने वाले ने रोहित ने एहतियात बरतते हुए पहले थाइलैंड के नंबर से फोन किया फिर विश्वास हो जाने के बाद विजय शेखर को वॉट्सऐप कॉल की। विजय ने फोन पर हुई बातचीत रिकॉर्ड कर ली और पूरे सबूत पुलिस को दे दिए। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद पेटीएम में काम करने वाले दो कर्मचारियों और एक प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसपी अजय पाल शर्मा ने बताया कि पेटीएम के सीईओ विजय शेखर के भाई अजय शेखर शर्मा की ओर से पुलिस में शिकायत दी गई थी कि कंपनी के कुछ कर्मचारियों ने डेटा चोरी किया है और वे उसे सार्वजनिक न करने के एवज में पैसे की मांग कर रहे हैं। इसकी जांच की गई उसके बाद इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन्हें रिमांड पर लेकर इनसे पूछताछ की जाएगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version