वाशिंगटनः सऊदी अरब ने ये कबूल कर लिया है कि पूछताछ के दौरान अमरीकी पत्रकार जमाल खशोगी की मौत हुई। इस बात पर ट्रंप ने अपनी प्रतिक्रिया देते बताया कि वह तुर्की में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में बागी पत्रकार जमाल खशोगी की मौत को लेकर खाड़ी देश के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं। ट्रंप ने सोमवार को टेक्सास में एक चुनावी रैली के लिए रवाना होने से पहले व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि मैंने जो सुना, उससे मैं संतुष्ट नहीं हूं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम बहुत जल्द पता लगाएंगे। हमारे पास अत्यधिक प्रतिभाशाली लोग हें। वे आज या कल वापस आ रहे हैं और मुझे जल्द ही पता लग जाएगा।

वाशिंगटन पोस्ट के लिए काम करने वाले खशोगी की दो अक्टूबर को इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में हत्या कर दी गई जहां वह अपनी शादी से संबंधित कुछ दस्तावेज लेने गए थे। दो सप्ताह तक सऊदी अरब सरकार ने कहा कि खशोगी पीछे के दरवाजे से दूतावास से चले गए थे लेकिन वैश्विक आक्रोश के बाद उसने एक बयान जारी कर माना कि खशोगी की मौत दूतावास के भीतर ही हुई। ट्रंप ने पत्रकारों से कहा था कि उन्होंने सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान से बात की है। सवालों के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह सऊदी अरब के साथ 110 अरब डॉलर के बड़े हथियार सौदे पर कोई कदम उठाने के खिलाफ हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version