धनबाद। राजगंज थाना क्षेत्र के दल्लूडीह में मंगलवार की सुबह यात्रियों से भरी मिनी बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से जा टकराई। इस हादसे में बस सवार दो यात्रियों की मौत हो गयी। जबकि 6 लोग जख्मी हो गये। सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
बस ड्राइवर को आई झपकी
मिनी बस कोलकाता से राजगीर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 4 बजे बस जैसे ही दल्लूडीह पहुंची सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकरायी। माना जा रहा है कि बस के ड्राइवर को झपकी आ गयी और इसके बाद यह हादसा हुआ।
स्थानीय लोगों ने की मदद
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। फौरन स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुटे और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने दो को मृत घोषित कर दिया।