रांची। स्वच्छता के प्रति समर्पित स्वच्छ भारत अभिायान के राष्टीय प्रचारक बिंदु भूषण दुबे ने ढोरी माता चर्च जारंगडीह बोकारो के संत अंथोनी विद्यालय में सोमवार को स्वच्छता अभियान जनजागरण का 280वां कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। बिंदु भूषण का कहना है कि स्वच्छ भारत का सपना राष्ट पिता महात्मा गांधी ने देखा था और उनके सपने को पूरा करने का संकल्प हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है।
स्वच्छता के महत्व को कौन नहीं जानता। जब से देश आजाद हुआ तब से कई सरकारें आयीं और गयीं लेकिन स्वच्छता का महत्व बस किताबों तक ही सिमट कर रह गया था। किसी ने भी स्वच्छता को महत्व नहीं दिया। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छता के महत्व को समझा और पूरे देश में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छ भारत अभियान को प्रमुखता से चलाया। प्रधानमंत्री ने खुद अपने हाथ में झाडू उठाकर सफाई के महत्व को समझाने का प्रयास भी किया। मैं भी प्रधानमंत्री मोदी के समर्पण भाव से प्रेरित हुआ। स्वच्छता के महत्व को समझा और मुझे लगा कि स्वच्छता भी एक तरह की देश सेवा है। मेरा मानना है कि हर इंसान को देश के लिए सोचना चाहिए और समाज के लिए कुछ करना चाहिए, तभी आप इंसान होने का फर्ज निभायेंगे।
स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बिंदु भूषण दुबे का यह 280वां कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में संत अंथोनी विद्यालय के प्राचार्य नोबेंट लकड़ा, विद्यालय के सचिव फादर माइकल, स्वच्छता अभियान जनजागरण कार्यक्रम के सदस्य अमरेंद्र सिंह, सुबोध, दिलीप, मधुकर गायकवाड़ और विद्यालय के सभी छात्र और छात्राएं शामिल थे।