राजकोट: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया पृथ्वी शॉ की शानदार बल्लेबाजी की वजह से मजबूत स्थिति में है। पृथ्वी ने डेब्यू मैच में ही गजब का खेल दिखाते हुए 99 गेंदों पर सेंचुरी ठोकी। वह पहले ही टेस्ट में सेंचुरी मारने वाले सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। पृथ्वी शॉ टी ब्रेक से ठीक पहले 134 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 154 गेंदों पर 19 चौके जड़े।

सबसे युवा भारतीय शतकवीर
राजकोट में टेस्ट डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ ने शानदार बैटिंग कर खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया। सचिन के बाद टेस्ट में सेंचुरी लाने वाले पृथ्वी शॉ दूसरे सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बने। आपको बता दें कि शॉ की कप्तानी में ही भारत ने इसी साल अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता था। शॉ ने पिछले साल इसी मैदान पर रणजी ट्रोफी में पदार्पण किया था और शतक बनाया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version