नयी दिल्ली। पेट्रोल और डीजल लगातार चौथे दिन सस्ता हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 25 पैसे और डीजल की कीमत 17 पैसे कम हुई। इसके बाद यहां पेट्रोल 81.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 75.19 रुपये प्रति लीटर हो गयी है।
वहीं मुंबई में भी रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में गिरावट दर्ज की गयी है। यहां पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे और डीजल की कीमत में 18 पैसे की कमी दर्ज की गयी। इसके बाद यहां पेट्रोल 87.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 78.82 रुपये प्रति लीटर हो गयी है।
चार दिन में एक रुपये से ज्यादा सस्ता
पिछले चार दिनों में पेट्रोल 1.09 रुपये और डीजल 50 पैसे सस्ता हुआ है। आखिरी बार तेल के दाम 16 अक्टूबर को बढ़े थे। तब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82.83 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं 17 अक्टूबर को तेल के दाम स्थिर रहे थे। 18 अक्टूबर से तेल की कीमतों में कटौती जारी है।
कटौती के बाद पेट्रोल की कीमतें (दिल्ली में)
18 अक्टूबर – 82.62 रुपये
19 अक्टूबर – 82.38 रुपये
20 अक्टूबर – 81.99 रुपये
21 अक्टूबर – 81.74 रुपये
कटौती के बाद डीजल की कीमतें (दिल्ली में)
18 अक्टूबर – 75.58 रुपये
19 अक्टूबर – 75.48 रुपये
20 अक्टूबर – 75.36 रुपये
21 अक्टूबर – 75.19 रुपये
कच्चे तेल की कीमतों में कमी का असर ः अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट के बाद भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की है। हालांकि इस सप्ताह अंतरराष्ट्रीय वायदा कारोबार में तेल का भाव सीमित दायरे में रहा, लेकिन पिछले 15 दिनों में कच्चे तेल के दाम में करीब 6 डॉलर प्रति बैरल की कमी आई है।