झुमरीतिलैया। जीआरपी एवं आरपीएफ द्वारा बुधवार को रेलवे स्टेशन कोडरमा पर नशाखुरानी गिरोह को लेकर छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान प्लेटफार्म संख्या चार पर छापामारी करने के दौरान दो व्यक्ति जीआरपी एवं आरपीएफ को देखकर भागने लगे। इसी क्रम में दोनों लोगों को खदेड़कर आरपीएफ पोस्ट के पास पकड़ लिया गया।
ये सामान मिले
पकड़े गये लोगों में पवन कुमार पिता सुरेश प्रसाद, पूर्णिमा टॉकीज झुमरीतिलैया निवासी के पास से एक थैली में पांच बड़े तथा एक छोटे पैकेट में कुल लगभग 10 किलो चांदी की छोटी-छोटी बूंदें, 33 हजार रुपये नगद, हावड़ा से रफीगंज का एक साधारण टिकट, एक नीले रंग का सैमसंग का पुराना मोबाइल एवं नरेंद्र प्रकाश आर्य पिता स्व़ सच्चिदानंद आर्य वार्ड नंबर 14 ताराटांड़ झुमरीतिलैया थाना तिलैया जिला कोडरमा निवासी के पास से एक काले रंग का बैग मिला।
जिसमें एक पैकेट में चांदी का बना हुआ बिछिया जिसका कुल वजन लगभग एक किलोग्राम बरामद किया गया। दोनों व्यक्तियों के पास से कुल 11 किलो चांदी जिसका अनुमानित मुल्य 418000 रुपये है। इसे लेकर रेल थाना कोडरमा कांड संख्या 26/18, धारा 413 दर्ज किया गया है। जीआरपी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।