हजारीबाग। कौशल विकास से संबंधित बैठक उपायुक्त सभागार में बुधवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता डीसी रविशंकर शुक्ला ने किया। बैठक में प्रशिक्षण सेवा प्रदाता एनवीएलएम, जेएसडीएमएस, जेएसएलपीएस, डीडीजीकेवाई, पीएमकेवीवाई संस्थानों द्वारा बच्चों को विभिन्न ट्रेडों को प्रशिक्षण प्रदान कर प्लेसमेंट से संबंधित जानकारी उपायुक्त द्वारा ली गयी। विभिन्न प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाओं द्वारा अपने टेÑड से संबंधित चल रही प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके बच्चों के संबंध में जानकारी दी गयी। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित निदेशक डीआरडीए नारायण विज्ञान प्रभाकर को निर्देश दिया कि वे श्रम विभाग से न्यूनतम मजदूरी भुगतान की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर प्रतिवेदित प्रस्तूत करें। सक्षम भारत योजना के तहत प्रशिक्षण सेवा प्रदाता संस्थाओं द्वारा विभिन्न टेÑडों से संबंधित प्रशिक्षण देने एवं विभिन्न स्थानों में प्लेसमेंट की जानकारी पर उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सक्षम भारत योजना के तहत कितने बच्चों को प्रशिक्षण मिला एवं वास्तविक प्लेसमेंट की जांच दो दिनों में कराकर प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया।
बैठक में विभिन्न प्रशिक्षण सेवा प्रदाता एजेंसियों द्वारा प्रशिक्षण के उपरांत भी अबतक भुगतान न होने के संबंध में दी गयी जानकारी पर उपायुक्त ने संंबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर जानकारी प्राप्त करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि 21 अक्टूबर के पहले सभी प्रशिक्षण सेवा प्रदाता एजेंसी अपनी रिपोर्ट समर्पित करें। प्लेसमेंट बढ़ाने का प्रयास करें। 21 अक्टूबर को निर्धारित बैठक में हजारीबाग में नये सेंटर की संख्या बढ़ाने एवं लैब टेक्निशियन जैसे पदों को इसमें शामिल करने का प्रस्ताव दिया जाएगा। इस बैठक में उपायुक्त सहित निदेशक डीआरडीए, जिले में कार्यरत सभी प्रशिक्षण प्रदाता सेवा फर्मों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।