गुमला। गुमला शहर के प्रतिष्ठित ईंट भट्ठा व्यवसायी पालकोट रोड निवासी सत्यनारायण साहू के बेटे 15 वर्षीय अमन कुमार की हत्या सोमवार की देर रात गोली मारकर कर दी गयी। अपराधियों ने अमन के सीने में गोली मारी। बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद भी अमन की सांस चल रही थी, लेकिन अस्पताल लाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी। मृतक संत स्टीफन स्कूल गुमला में दसवीं कक्षा का छात्र था। इस घटना के बाद अस्पताल में काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी। हत्या को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है।

लोगों का कहना है कि अपराधियों ने शहर में घुसकर घटना को अंजाम दिया है। परिजनों ने बताया कि घर के बाहर गलियारे में जब अमन को अपराधी गोली मारकर भाग रहे थे उस समय सत्यनारायण चौक की ओर किसी काम से गये हुए थे। किसी ने उन्हें बताया कि अमन गलियारे में गिरा हुआ है, इस सूचना पर सत्यनारायण आनन फानन घर पहुंचे और तुरंत अपने बेटे को उठाकर घर के पास ही साहू अस्पताल ले गया. वहां से गुमला सदर नर्सिंग होम ले गए। डॉक्टर ने जांच के बाद अमन की मौत की पुष्टि कर दी। पिता सत्यनारायण ने कहा कि किसने गोली मारी है, इसका पता नहीं चल सका है।सत्यनारायण ने किसी के द्वारा लेवी मांगे जाने की सूचना से भी इंकार किया है। इधर, घटना की सूचना पर थानेदार राकेश कुमार पहुंचे। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोग दबी जुबान से इस घटना के बारे में कुछ और कारण के बारे में भी आशंका जता रहे हैं। अब आगे पुलिस की जांच से मामले का खुलासा हो सकेगा। लेकिन शहर के अंदर घटी इस घटना से जहां लोग स्तब्ध हैं,वही लोगों के अंदर भय भी व्याप्त है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version