चाईबासा। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चाईबासा को दिवाली का गिफ्ट दिया। इस मौके पर उन्होंने चाईबासा के लिए कई योजनाओं की सौगात दी। साथ ही कहा कि राज्य सरकार ने बुजुर्गों के स्वास्थ्य को ध्यान में रख कर 27 नगर निकायों में एक-एक दादा-दादी पार्क बनाने का फैसला किया है। धनबाद में राज्य का पहला दादा-दादी पार्क खुल भी चुका है। जल्द जमशेदपुर, चाईबासा समेत अन्य निकायों में भी ऐसे पार्क बनेंगे। चाईबासा में टाटा स्टील की ओर से सीएसआर फंड से करीब 10 करोड़ की लागत से निर्मित खूबसूरत जुबली तालाब चाईबासावासियों को सौंप रहा हूं। पार्क में इंट्री के लिए पांच रुपये का शुल्क लगेगा, ताकि पार्क का रख-रखाव अच्छे से हो सके। इससे पहले मुख्यमंत्री ने सोमवार को फीता काटकर और सफेद-नीले गुब्बारे छोड़कर पार्क और तालाब का उद्घाटन किया।
शहीदों के नाम पर अब राजनीति नहीं : मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के नाम पर अब राजनीति नहीं होगी। वीर शहीदों को सम्मान देने का काम सरकार कर रही है। प्रधानमंत्री ने मन की बात में भी भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर चर्चा की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य से गरीबी समाप्त करना सरकार का लक्ष्य है। 2022 तक गरीबों की आय दोगुनी करनी है।
इनकी रही मौजूदगी : इस अवसर पर सांसद लक्ष्मण गिलुआ, विधायक दीपक बिरुआ, वाइस प्रेसिडेंट टाटा स्टील सुनील भास्करण, टीएसी सदस्य जेबी तुबिद, 20 सूत्री उपाध्यक्ष संजय पांडेय, नगर निगम के चेयरपर्सन मिथिलेश ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।
नेतरहाट की तर्ज पर खूंटपानी में खुलेगा स्कूल
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार नेतरहाट स्कूल की तर्ज पर चाईबासा के खूंटपानी में भी एक उच्चस्तरीय सरकारी विद्यालय खोलेगी। जल्द ही इस दिशा में काम शुरू किया जायेगा। चाईबासा में मेडिकल कालेज और 300 बेड के अस्पताल का काम भी दो-तीन माह में चालू हो जायेगा।
चाईबासा में लगेगी शहीद पोटो हो-नारा हो की प्रतिमा
सीएम ने कहा कि रांची में भगवान बिरसा मुंडा का 25 करोड़ की लागत से संग्रहालय बनेगा। इसमें झारखंड के सभी शहीदों की प्रतिमाएं भी लगेंगी। बिरसा मुंडा के नाम पर एक विशाल टावर भी बनेगा। भगवान बिरसा की प्रतिमा तैयार करने के लिए हर शहीद के गांव से मिट्टी लायी जायेगी। साथ ही साथ चाईबासा में पोटो हो, नारा हो की प्रतिमा लगाने के लिए पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त को कहा है।
चाईबासा में बनेगा बाइपास
सीएम ने कहा कि वादे के अनुसार चाईबासा की तसवीर और तकदीर बदलने का काम कर रहा हूं। जल्द चाईबासा में बाइपास का निर्माण शुरू होगा। चाईबासा में सड़कों का जाल बिछ रहा है। अब दिसंबर 2018 तक जमीन से लेकर पहाड़ तक बने हर घर में बिजली पहुंचाने का वादा है। गरीब परिवार से आता हूं। गरीब का दर्द अच्छे से जानता हूं। राज्य सरकार सखी मंडल को स्कूल ड्रेस सिलने का प्रशिक्षण देगी, ताकि वे स्वयं कपड़े सिलाई कर बेचें और स्वावलंबी बनें।