रामगढ़। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में शनिवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। मौके पर एसडीपीओ राधाप्रेम किशोर ने बताया कि बीते 11 अक्टूबर की रात्री में अज्ञात तीन अपराधियों के द्वारा रामगढ़ कोर्ट के निकट पूल के पास सुकरीगढ़ा लारी निवासी अनुज कुमार सोनी की मोटर साइकिल रोका कर गोली चलाकर मोबाइल और मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे एक बैग, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात, रूपये एवं कागजात लूट कर ली गयी थी और इस मामले में रामगढ़ थाना कांड संख्या 408/18 धारा 394/ भादवि एवं 27 शस्त्र अधिनियम अंकित करते हुए अनुसंधान आरंभ की गयी।
एसपी निधि द्विवेदी के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राधाप्रेम किशोर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा लगातार मामले को लेकर छापामारी की गयी। इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर 26 अक्टूबर को झंडा चौक के पास से राजा कुरैशी नामक व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़े गये राजा कुरैशी से जब पुलिस ने पूछताछ किया गया तो उक्त अपराधी ने अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना की बात को स्वीकार किया। पकड़े गये अपराधी के निशानदेही पर लूटे गये रूपयों में 1220 रूपये, चांदी का चेन एवं लॉकेट बरामद किया गया। पकड़े गया अपराधी राजा कुरैशी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि लूटे गये 12 हजार रूपये एवं जेवर में से हमें एक चांदी का चेन और लॉकेट दिया गया था और जेवर बेचने के बाद कुछ पैसा देने की बात कही गयी थी। वहीं एसडीपीओ ने बताया कि 17 लाख रूपये के जेवरात और पैसे लूटने की बात सरासर गलत है। लूट हुई है लेकिन इतनी भी लूट नहीं और मामले की गंभीरता पूर्वक जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी। इधर गिरफ्तार अपराधी गोलपार निवासी राजा कुरैशी, पिता नाजिर कुरैशी को जेल भेज दिया गया।