कोडरमा। भाजपा पिछड़ी जाति मोर्चा की बैठक वर्णवाल सेवा सदन कोडरमा में हुई। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद यादव एवं संचालन महामंत्री बीरेंद्र यादव ने की। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक डा नीरा यादव शामिल हुई। उन्होंने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुंचाने को कहा।
ये हुए शामिल
रक्तदान शिविर आयेजित करने और जिला कार्य समिति की बैठक आयोजित करने का निर्णय बैठक में लिया गया। बैठक में देवेंद्र कुमार, संतोष कुमार साव, बसंत यादव, पंकज कुमार, राजेश कुमार यादव, अशोक यादव, शिव कुमार साव, बालेंद्र कुमार, मनोज मेहता, कुणाल गुप्ता, रौशन साहू, चमरू राणा, अविनाश कुमार, राम बचन कुमार, विकास, विजय कुमार, मंटू वर्णवाल आदि उपस्थित थे।