पुलवामा : जम्मू-कश्मीर में हिज्बुल कमांडर मन्नान वानी को ढेर करने के दो दिन बाद सुरक्षाबलों को एक और कामयाबी मिली है। पुलवामा में एनकाउंटर में एक आतंकी को मौत के घाट उतार दिया गया है। उसके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। गौरतलब है कि कश्मीर में निकाय चुनाव के लिए तीसरे चरण की वोटिंग जारी है और राज्य में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

पुलवामा के बाबगुंड में शनिवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर शुरू हुआ। आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए एकाउंटर में एक आंतकी को ढेर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार एनकाउंटर अभी जारी है। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि कितने आतंकी इसमें शामिल हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version