श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच आज हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। वहीं इसमें भारतीय सेना के दो भी घायल हो गये। सेना के सूत्रों के मुताबिक यहां एक घर में करीब चार से पांच आतंकियों के छिपे होने की खबर है। कुलगाम जिले के लर्रू इलाके में सेना सर्च ऑप्रेशन चला रही थी कि यहां छिपे आतंकियों ने जवानों पर पायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सेना और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ शुरू हो गयी।
पिछले काफी समय से राज्य में आतंकियों की गतिविधियां पहले से काफी बढ़ गयी हैं। सूत्रों ने बताया कि वहां रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है और आतंकवादियों को हथियार डालने को कहा जा रहा है। इस बीच आसपास के क्षेत्रों में किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने सभी मोबाइल कंपनियों की इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है।