रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड 99 प्रतिशत खुले से शौचमुक्त हो गया है, जबकि बाकी के बचे एक प्रतिशत के लिए गांधी जयंती से लेकर 15 नवंबर तक स्पेशल ड्राइव चलाया जायेगा। मंगलवार को राजधानी के मोरहाबादी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद सीएम रघुवर दास बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग साढेÞ तीन साल पहले ओडीएफ की दर मात्र 16 प्रतिशत थी, जो बढ़कर 99 प्रतिशत हो गयी है। आंकड़ों के हिसाब से तीन-चार जिले ऐसे हैं, जहां यह काम होना बाकी है। इसी के मद्देनजर सरकार ने गांधी जयंती से लेकर राज्य स्थापना दिवस तक एक स्पेशल ड्राइव चलाने का निर्णय लिया है, जिसके तहत जहां कहीं भी शौचालय बचे हैं, उसका निर्माण कराया जायेगा। साथ ही जहां पुराने शौचालय टूट-फूट गये हैं, उसकी भी मरम्मत की जायेगी।
सीएम ने कहा कि इस काम में सहिया बहनों और आंगनबाड़ी में काम करनेवाली सेविकाओं का बहुत सहयोग सरकार को मिला है। इस मौके पर उन्होंने सामाजिक संगठनों से अपील करते हुए कहा कि दो अक्टूबर से 30 जनवरी तक अपने-अपने इलाकों में जाकर लोगों के शौचालय के प्रयोग के प्रति जागरूक करने का काम करें। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जब हम पूरी तरह से खुले में शौच से मुक्त हो पायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को इस भावना से भी ऊपर उठना होगा कि उनके इलाके की सफाई, कोई सफाईकर्मी करेगा। इसके लिए लोगों को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि सफाई धर्म और कर्म है और उसे अपनाने की आवश्यकता है। टाना भगतों के साथ राज्यपाल और सीएम ने भी चरखा चलाया और स्वच्छता और स्वावलंबन के बापू के सपने को पूरा करने का संकल्प लिया। इस दौरान प्रशिक्षित बेटियों को सिलाई मशीनें प्रदान की गयीं। उनके प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम और वैष्णव जन तो तेने कहिये…सुने। वहीं छोटे-छोटे बच्चों से मिल कर उन्हें बापू का अनुशरण करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जयंती पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी नमन किया।
पांच कैदियों की हुई सांकेतिक रिहाई
इस मौके पर गवर्नर और मुख्यमंत्री की मौजूदगी में आजीवन कारावास काट रहे कैदियों को रिहा किया गया। ये वैसे कैदी हैं, जिन्हें राज्य सरकार की कमेटी ने उनकी सजा माफ करने की अनुशंसा की थी। कैदी राजेश खाखा, आनंद खलखो, रामचंद्र बंकिम, शंकर कच्छप, बिनोद भेंगरा को रिहा किया गया। वहीं सिकम उरांव, चोनू सिंह मुंडा, नेगी चंपिया, अल्फोस सोरेन, सुखलाल सिरका उर्फ लुसा को पांच अक्टूबर को रिहा किया जायेगा। इस मौके पर सीएम रघुवर दास ने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर बापू के दिखाये गये सत्य, अहिंसा और क्षमा के मार्ग पर चलते हुए बंदियों को छोड़ा गया है। ये सभी हिंसा का मार्ग छोड़ कर सामान्य जिंदगी शुरू कर सकेंगे।
मानव जाति के लिए प्रेरणा स्रोत हैं बापू
सीएम रघुवर दास ने कहा कि बापू कहते थे पाप से घृणा करो, पापी से नहीं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी संपूर्ण विश्व और मानव जाति के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। बापू का पूरा जीवन व्यक्ति और समाज निर्माण के लिए समर्पित था। सीएम ने कहा कि गांधी जयंती पर यह संकल्प लें कि खादी को बढ़ावा देंगे। खुद भी खादी अपनायेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। खादी राष्ट्रीय गर्व का प्रतीक बने। साथ ही युवाओं के बीच एक लोकप्रिय फैशन स्टेटमेंट भी बने, यही हमारी सरकार का लक्ष्य है।
इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, रांची की मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ भी शामिल हुए।
Previous Article2022 तक सभी का होगा पक्का मकान : रघुवर
Next Article नीतीश राज में शराबी हुए चूहे, गटक गए 10,000 की शराब
Related Posts
Add A Comment