बीजिंगः चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने आज विश्व के सबसे लंबे समुद्री पुल का आज आधिकारिक तौर पर उद्घाटन किया। पर्ल रिवर एस्चुरी के लिंगदिंग्यांग जल क्षेत्र में चीन-हांगकांग के बीच बने 55 किलोमीटर लंबे इस पुल की दिसंबर 2009 में शुरू हुई परियोजना पर कई अरब डॉलर का खर्च आया है। उद्घाटन कार्यक्रम में हांगकांग और मकाऊ के नेताओं समेत करीब 700 मेहमान शामिल हुए। शी ने एक वाक्य बोलकर इस पुल का उद्घाटन किया। पुल को सामान्य यातायात के लिए बुधवार से खोला जाएगा। चीन के उप प्रधानमंत्री हान झेंग ने कहा कि यह पुल हांगकांग और चीन के मुख्य भूभाग को आर्थिक व व्यापारिक गतिविधियों के लिहाज से और करीब लाएगा। इससे हांगकांग से जुहाई की यात्रा का समय तीन घंटे से घटकर महज आधा घंटा रह जाएगा। इसके अलावा, यह पर्ल नदी के मुहाने पर स्थित अन्य शहरों को भी जोड़ेगा।
जिनपिंग ने किया विश्व के सबसे लंबे समुद्री पुल का उद्घाटन
Previous Articleसिर्फ डिग्री नहीं, ज्ञान आधारित शिक्षा की जरूरत : सीएम
Next Article झामुमो पर आरोप लगानेवाले पहले अपनी हालत को देखें