रामगढ़। झामुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आजसू पर हमला बोला है। कहा, जो लोग झामुमो पर आरोप लगा रहे हैं, उनके बारे में कुछ नहीं कहूंगा। राज्य की जनता उनकी हालत देख रही है। उनकी स्थिति जनता के सामने है। मेरे ऊपर आरोप लगानेवाले अपनी हालत को देखें। जनता ने उन्हें एक नहीं, दो-दो बार नकार दिया है। उन्होंने कहा कि जनता झूठ बोल कर राजनीति करनेवालों को कभी माफ नहीं करती है। उनका इशारा सीधे-सीधे सुदेश महतो की तरफ था।

हेमंत सोरेन ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झारखंड से भाजपा को खदेड़ने के लिए पूरा विपक्ष एक होकर लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ेगा। राज्य में गठबंधन को लेकर सभी विपक्षी दलों के नेताओं के बीच बातचीत चल रही है। सभी विपक्षी दलों के प्रमुख नेता गठबंधन को लेकर बातचीत कर रहे हैं। समय आने पर सभी बातें सामने आ जायेंगी।

बहुचर्चित बकोरिया कांड पर कहा कि झामुमो ने सदन से सड़क तक जांच की मांग की थी। झारखंड में पुलिस का एक कुत्सित चेहरा बकोरिया में नजर आया। पार्टी इस घटना की स्वतंत्र जांच कराने की मांग घटना के समय से ही कर रही थी, लेकिन सरकार अपनी गलती को छिपाने के लिए मामले को दबाती रही। पुलिस ने निर्दोष लोगों को नक्सली बताया। यह एक जघन्य अपराध है। न्यायालय के आदेश पर घटना की सीबीआइ जांच होगी।

पलटवार: ताकत है तो जेएमएम आजसू के खिलाफ अकेले चुनाव में उतरे
हेमंत सोरेन के बयान पर पलटवार करते हुए आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि आजसू की ताकत क्या है, यह झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन अच्छी तरह जानते हैं। जिस समय राज्यसभा चुनाव हो रहा था, शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन दोनों सुदेश महतो के दरवाजे पर मदद मांगने आये थे। यही नहीं, यह आजसू की ताकत का परिणाम है कि विपक्ष में खलबली मच गयी है। किसी भी दल में इतनी ताकत नहीं है कि वह अपने बलबूते चुनाव लड़े। आजसू की ताकत को देखते हुए ही हेमंत सोरेन यह चाहते हैं कि किसी भी तरह महागठबंधन हो जाये, ताकि झामुमो की चरमराती स्थिति ढकी रह जाये।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version