सतगावां (कोडरमा)। विकास के लिए शिक्षा सबसे जरूरी है, बच्चे उच्च शिक्षा हासिल करेंगे तो रोजगार समेत संभावनाओं के कई राह खुलेंगे। रविवार को कोडरमा जिले के सुदूरवर्ती प्रखंड सतगावां के नरायडीह में मॉडल डिग्री कॉलेज के शिलान्यास की मुख्य अतिथि डॉ नीरा यादव ने उक्त बातें कहीं। केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने विकास और बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता दिया है। पिछले चार सालों में कोडरमा में इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज का काम शुरू हुआ। वहीं डोमचांच, सतगावां समेत अन्य जगहों पर पेयजलापूर्ति की योजना, सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज पर काम शुरू किया गया।
सतगावां की चर्चा करते हुए कहा कि कृषि कार्य को बढ़ावा देने के लिए सकरी और तमोलिया नदी के किनारे बराज का निर्माण कराया जायेगा। यहां 25 सालों तक एक दल का शासन रहा पर एक भी ऐसा काम नहीं हुआ, जिसे लोग याद रख सकें। वक्ताओं ने सतगावां में डिग्री कॉलेज की स्वीति और आज शिलान्यास के लिए शिक्षामंत्री डॉ नीरा यादव के प्रति आभार जताया। संचालन सामाजिक कार्यकर्ता मनोज दांगी ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजेश सिंह ने किया। इसके पहले सतगावां पहुंचने पर शिक्षामंत्री का स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। नरायडीह में लगभग 14 करोड़ की लागत से उक्त कॉलेज भवन का निर्माण किया जाना है।
कई लोग थे मौजूद
कार्यक्रम में डीइओ शिवनारायण साह, बीडीओ बैजनाथ राम, प्रो़ आनंदी प्रसाद, पूर्व प्रमुख रामस्वरूप भगत, भाजपा के वरीय नेता राजेश सिंह, विजय यादव, विधायक प्रतिनिधि संजीव समीर, पोखराज गुप्ता, जिला महामंत्री शिवेंद्र सिन्हा, राजकुमार यादव, राजेश सिंह राजू, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश सिंह, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद यादव, मरकच्चो मंडल अध्यक्ष विजय यादव, सांसद प्रतिनिधि बालमुकुंद सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि अनिल, धनंजय यादव, सुदेश मोदी, मुकेश कुमार, रामचंद्र यादव, सौरभ, मीडिया प्रभारी अजय पांडेय, मनोज यादव, त्रिपुरारी सिंह, बब्लू सिंह, प्रखंड युवा अध्यक्ष विमल उर्फ पिंटू सिंह, रामवचन, दामोदर सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, राकेश, एस पंडित, विकास पांडेय, सुरेंद्र पांडेय, तारिणी सिंह, नंदकिशोर पांडेय, मोनू कुमार, मुखिया अनिता देवी, कंचन कुमारी आदि मौजूद थे।
बाल मंच ने शिक्षा मंत्री को दिया मांग पत्र
कोडरमा। राष्टीय झारखंड सेवा संस्थान एवं टीडीएच के सहयोग से संचालित बाल मंच शिमरात्रि और माथाडीह के पदाधिकारियों ने रविवार को शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव को दोनैया उच्च विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति एवं जमटोटो मध्य विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति, जमटोटो से शिमरात्रि तक रास्ते का निर्माण के लिए आवेदन दिया है। शिक्षा मंत्री ने बच्चों को आश्वासन दिया। त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान के लिए प्रयास किया जायेगा।