धनबाद। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने साफ कर दिया है कि धनबाद-चंद्रपुरा (डीसी) रेल लाइन अब चालू नहीं होगी। यह लाइन सुरक्षित नहीं है। इसका विकल्प तैयार करने के लिए नयी रेल लाइन बिछायी जायेगी। इस योजना पर केंद्र सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। शनिवार को बीसीसीएल की कोयला खदानों का जायजा लेने पहुंचे गोयल ने मीडियाकर्मियों से कहा कि डीसी लाइन पर परिचालन अब संभव नहीं है। भूमिगत आग से जान-माल को खतरा है। इस लाइन के बंद होने से जनता की परेशानियों को दूर करने के लिए मंत्री ने वैकल्पिक लाइन तैयार करने की बात दुहरायी। डीसी लाइन बंद होने के बाद रेल मंत्री पहली बार धनबाद आये थे।

वैकल्पिक लाइन जल्द बनायें: सांसद
बाद में भाजपा सांसद पीएन सिंह ने रेल मंत्री से वैकल्पिक लाइन जल्द तैयार करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि नयी लाइन को लेकर सर्वे का काम पूरा हो चुका है। टेंडर की प्रक्रिया जल्द हो और काम जल्द से जल्द धरातल पर दिखायी दे, ताकि जनता में व्याप्त असंतोष खत्म हो सके। सांसद ने कहा कि उन्होंने सुरेश प्रभु से चार बार वैकल्पिक लाइन तैयार करने की बात कही थी, लेकिन हर बार गिरिडीह-धनबाद, गिरिडीह-मधुपुर लाइन की बात कह कर इसे टाल दी।

15 जून, 2017 को बंद की गयी थी डीसी लाइन
धनबाद-चंद्रपुरा लाइन धनबाद और बोकारो जिले के 14 स्टेशनों से होकर गुजरती है। धनबाद और रांची को जोड़नेवाली यह लाइन रेलवे की व्यस्त लाइनों में एक थी। मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा प्रतिदिन तीन दर्जन से ज्यादा मालगाड़ियां इस पर चलती थीं। एक करोड़ के करीब यात्री भी इस लाइन पर यात्रा करते थे। इसे 15 जून 2017 को बंद कर दिया गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version