इस्लामाबाद। भारत द्वारा 2 साल पहले की गई सर्जिकल स्ट्राइक के घाव पाकिस्तान अबतक नहीं भुला पाया है। इसका ताजा सबूत उनके एक अधिकारी की बौखलाहट से मिलता है। दरअसल, पाकिस्तान के एक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने पाकिस्तान की तरफ से भारत को ’10 सर्जिकल स्ट्राइक’ करने की धमकी दी है। आसिफ गफूर सेना की इंटर सर्विसेज के जनसंपर्क विभाग के प्रवक्ता हैं। उन्होंने लंदन में मीडिया से बातचीत के दौरान यह बयान दिया। वह पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख कमर जावेद बाजवा के साथ एक दौरे पर गए हुए हैं। रेडियो पाकिस्तान ने गफूर के हवाले से कहा, ‘अगर भारत पाकिस्तान के भीतर सर्जिकल स्ट्राइक करने की हिमाकत करता है तो उसे प्रतिक्रिया में 10 सर्जिकल स्ट्राइक का सामना करना होगा।’  उन्होंने आगे कहा, ‘जो हमारे खिलाफ किसी भी तरह की साजिश को अंजाम देने के बारे में सोच रहे हैं उन्हें पाकिस्तान की क्षमताओं को लेकर अपने दिमाग में कोई शक नहीं रखना चाहिए।’

सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान की सेना 50 अरब डॉलर के चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) की संरक्षक है और यह विशाल परियोजना देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी। गफूर ने कहा कि सेना पाकिस्तान में लोकतंत्र को मजबूत करना चाहती है और दावा किया कि जुलाई में हुए आम चुनाव देश के इतिहास के सबसे पारदर्शी चुनाव रहे। उन्होंने कहा, ‘अगर किसी के पास चुनाव में धांधली होने के सबूत हैं तो उसे सामने लाना चाहिए।’ उन्होंने मीडिया पर रोक की खबरों को भी खारिज किया और कहा कि देश में ‘अभिव्यक्ति की पूर्ण स्वतंत्रता’ है। गफूर ने कहा कि पाकिस्तान में बुराई बढ़ने से ज्यादा वहां बेहतर विकास हुआ है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मीडिया को अच्छी चीजों को भी दिखने की सलाह दी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version