रामगढ़। जिला पुलिस को वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में एक बड़ी सफलता मिली है। 26 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। एसपी ने बताया कि 14 अक्टूबर को वादी मुस्लिम अंसारी, पिता जमील अंसारी, सौंदा डी, भुरकुंडा थाना पतरातू के द्वारा भुरकुंडा ओपी में एक आवेदन दिया गया। इसमें कहा गया कि आकाश कुमार झांसी ने उसकी बोलेरो गाड़ी जेएच 01सीए 4932 को गायब कर दिया है।

इस संबंध में भुरकुंडा ओपी में कांड संख्या 308/18 दिनांक 14 अक्टूबर धारा 406, 120 बी भादवि दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आकाश कुमार घासी अपना गाड़ी रांची के अनिकेत कुमार शर्मा को भाड़ा पर दिया था। साथ ही आकाश कुमार घासी अन्य चार बोलेरो गाड़ी इस शर्त पर ले जाकर भाड़ा पर अनिकेत शर्मा को दिया की सभी गाड़ियां ट्रैवलिंग एजेंसी के माध्यम से सीएमपीडीआइ रांची में चलेगी। उसके एवज में गाड़ी मालिक को प्रतिमाह “15000 एवं आकाश कुमार को कमीशन के रूप में प्रत्येक गाड़ी पर “2000 दिया जायेगा। यह सभी गाड़ी का भाड़ा एवं कमीशन दे रहे थे। पिछले कुछ महीने से गाड़ी का किराया देना बंद कर टालमटोल करने लगा।
गाड़ी मालिक मुस्लिम अंसारी ने आकाश कुमार को बोला कि किराया नहीं दे रहे हो, तो हमारा गाड़ी वापस कर दो। लेकिन आकाश कुमार टालमटोल करता रहा। उसने कई बार रांची भी बुलाया, लेकिन गाड़ी वापस नहीं किया और ना ही किराया दिया। प्राथमिकी के आधार पर जिला पुलिस द्वारा एक एसआइटी का गठन किया गया। पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो के नेतृत्व में पुलिस टीम अनुसंधान करने लगी। अनुसंधान के क्रम में आकाश कुमार घासी को जोहर नगर भुरकुंडा से गिरफ्तार किया गया।
आकाश कुमार के निशानदेही पर रांची से अनिकेत शर्मा को पकड़ा गया। पुलिस ने आकाश कुमार एवं अनिकेत शर्मा के निशान देही पर जालसाजी कर नकली पेपर बनाकर बेचे गये पांच बोलेरो गाड़ी को जप्त किया। गाड़ियां रांची जिला के पिठोरिया एवं लालपुर थाना क्षेत्र में भाड़ा पर लेकर जालसाजी कर बेचा गया था। इस कांड में संलिप्त आकाश कुमार घासी, विकास कुमार घासी, अनिकेत शर्मा, वीरू कुमार को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बरामद की चोरी की पांच गाड़ियां
पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने चोरी के पांच बोलेरो जप्त किये हैं। जिसका नंबर जेएच 0 2 एए 4553, जेएच 01 सीए 49 32, जेएच 01 बीएम 2239, जेएच 01 एयू 2365 और जेएच 01 बी 3686 है।

गिरफ्तार अपराधी: वाहन चोर गिरोह में विकास कुमार घासी, पिता शैलेश कुमार घासी, भुरकुंडा थाना रामगढ़, आकाश कुमार घासी, पिता शैलेश कुमार, भुरकुंडा रामगढ़, अनिकेत कुमार शर्मा, पिता अजय कुमार शर्मा खलारी जिला रांची एवं वीरू कुमार, पिता सोनू, भुरकुंडा थाना रामगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। सभी को जेल भेज दिया गया है।

छापामारी दल में शामिल : अपराधियों की धरपकड़ में पतरातू के एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो, भुरकुंडा थाना प्रभारी संजय कुमार, संजय सिंहा, कामेश्वर साहू, योगेंद्र प्रसाद, फूलचंद किस्कू आदि शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version