कोडरमा/झुमरीतिलैया। सोमवार को झुमरीतिलैया स्थित ब्लॉक मैदान में भाकपा माले कोडरमा लोकसभा संसदीय कमेटी के आह्वान पर मोदी हटाओ, देश बचाओ रैली का आयोजन किया गया। इसी के साथ पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गयी। रैली में भारी संख्या में पार्टी समर्थक एवं वामदल के नेता समेत जेएमएम विधायक एवं अन्य संगठन के लोग शामिल हुए। रैली के मुख्य वक्ता माले के राष्टीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य थे। वहीं गुजरात वडनगर विधायक जिग्नेश मेवाणी, मासस विधायक अरुप चटर्जी, जेएमएम विधायक जगरनाथ महतो, माले विधायक राजकुमार यादव, पूर्व विधायक विनोद सिंह, सीपीएम नेता प्रकाश विप्लव, सीपीआइ नेता महेन्द्र पाठक, एसयूर्सीआइ के राजेश रंजन, माले पोलित ब्यूरो मेंबर मनोज भक्त, गीता मंडल, पूर्व जिप सदस्य रामधन यादव, अशोक पासवान, श्यामदेव यादव, इब्राहीम अंसारी ने भी सभा को संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता उस्मान अंसारी और संचालन संदीप जायसवाल ने किया।
दीपांकर ने सभा को संबोधित करते हुए माले के राष्टीय महासचिव दीपांकर भट्टाचाय ने कहा कि 10 दिन पहले जिस पटना के गांधी मैदान से 2014 में मोदी ने कहा था कि मैं आ रहा हूं, उसी गांधी मैदान से भाकपा माले कि हजारों जनता ने एलान कर दिया कि मोदी जी अबकी आप जा रहें हैं। क्योंकि ये साबित हो गया है कि मोदी शासन देश के लिए एक हादसा साबित हुआ है। इसलिए 2019 के चुनाव में तो देश की जनता उन्हीं नारों को उठाकर पूछेगी कि अबकी बार का हश्र क्या हुआ? बैंकों में रखी देश की जनता की गाढ़ी कमाई के हजारों करोड़ रुपये लोन के नाम पर अंबानी अदानी जैसों को खुलेआम दे दिया जा रहा है। जिस झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश कि जनता को झांसा देकर पिछले चुनाव में उन्होंने 100 सीटें झटक लीं थी, इसबार एक-एक सीट उनसे ले लेना है।
गुजरात मॉडल को दिखाकर झांसा दिया: जिग्नेश
विधायक जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि मोदी शासन को हटाना ही आज सबसे बड़ा राष्टÑ हित का कार्य है। क्योंकि जिस तरह गिरिडीह में एक दलित नौजवान को सांसद-विधायक की उपस्थिति में अच्छे दिन पर सवाल पूछने मात्र पर पीटकर चुप करा दिया जाता है, इनका असली चरित्र दिखलाता है।
कोडरमा में माले के संघर्षों के साथ है जेएमएम: जगरनाथ
झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक जगरनाथ महतो ने अपनी पार्टी की ओर से माले के भाजपा हटाओ, देश बचाओ नारे का पुराजोर समर्थन करते हुए कहा कि इसीलिए उनकी पार्टी कोडरमा में माले के संघर्ष के साथ है।
भाजपा राज में कारपोरेट चारागाह बना झारखंड : अरुप
मासस विधायक अरुप चटर्जी ने कोडरमा लोकसभा की जनता से भाकपा माले को अपना पूरा समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि ये जगजाहिर सत्य है कि जनता के सवालों पर सबसे पहले और मजबूती से लाल झंडे के लोग ही लगाते हैं। मोदी शासन ने पूरे देश को कारपोरेट कंपनियों की लूट का खुला चरगाह बना दिया है।
भगत, अंबेदकर और महेंद्र सिंह के रास्ते चलेगा मेहनतकश अवाम: विनोद
पार्टी केंद्रीय कमेटी सदस्य एवं बगोदर के पूर्व विधायक का़ विनोद सिंह ने कहा कि मोदी का सबका साथ सबका विकास का नारा व्यवहार में अपना विकास साबित हुआ। इसलिए कोडरमा की जनता ने इस बार तय कर लिया है देश और झारखंड को बचाना है तो भगत सिंह,अंबेदकर और महेंद्र सिंह के दिखाये रास्ते को आगे बढ़ाकर ही संभव है।
विश्वासघात का हिसाब चुकाने की बारी है: राजकुमार
विधायक राजकुमार यादव ने मोदी शासन द्वारा कोडरमा समेत देश की जनता से किये गये विश्वासघात का हिसाब चुकाने और कोडरमा में जनता की जमीनी दावेदारी स्थापित करने के लिए भाकपा माले के साथ मजबूती के साथ खड़े होने की अपील की। सभा को सीपीएम के राज्य नेता का़ प्रकाश विपल्व, सीपीआइ के महेंद्र पाठक, एसयूसीआइ के राजीव रंजन के अलावे ऐपवा नेता एवं जीप सदस्य जयंती चौधरी, कौशल्या दास तथा पार्टी के राज्य नेताओं में राजेश यादव, अशोक पासवान, श्यामदेव यादव, रामधन यादव, इब्राहीम अंसारी समेत कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया। चिलचिलाती धूप में रैली की शुरुआत शहीदों के प्रति एक मिनट के मौन एवं झारखंड जनसंस्ति मंच कि महिला टीम प्रेरणा द्वारा प्रस्तुत जोशपूर्ण जन गीतों तथा छात्र युवाओं के जोशपूर्ण नारों से हुई।