लातेहार। चंदवा थाना क्षेत्र स्थित जरमा जंगल में गुरुवार को झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) उग्रवादियों व सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से घंटों रुक-रुक कर फायरिंग होती रही। हालांकि उग्रवादी भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने मौके से पिठू,कंबल व दैनिक उपयोग की सामग्रियां बरामद की है।

उग्रवादियों ने शुरू कर दी फायरिंग
मुठभेड़ सुबह करीब सात बजे से शुरू हुआ, जो ग्यारह बजे तक चला। एसपी प्रशांत आनंद को इनपुट मिला था कि उक्त इलाके में जेजेएमपी के पच्चीस से तीस की संख्या में उग्रवादी जुटे हुए हैं। इस जानकारी पर सीआरपीएफ 133वीं व आईआरबी व जिला पुलिस की ओर से संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान पहले से मौजूद उग्रवादियों की सुरक्षाबलों पर नजर पड़ गई और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी गयी।

घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन जारी
इधर, मुस्तैद जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई आरंभ की। इस बीच दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग की गई। हालांकि मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना फिलहाल नहीं है। लेकिन इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन जारी है। इधर, जंगल के तराई में बसे ग्रामीणों के बीच दहशत व्याप्त है। लोग घरों में दुबके रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version